रमादी, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। इराकी सुरक्षा बलों ने मंगलवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आंतकवादियों से भीषण लड़ाइयां लड़ीं। इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर के हीत शहर में सुरक्षा बलों ने लड़ाई के दौरान आईएस के कब्जे से काफी इलाके आजाद करा लिए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सुरक्षा बल और सुन्नी जनजातीय लड़ाके संयुक्त रूप से हीत शहर से आईएस आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए आक्रामक अभियान जारी रखे हुए हैं। यह शहर राजधानी बगदाद से 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सूत्रों के अनुसार अमेरिकी नेतृत्व में गठबंधन सेना के विमानों के समर्थन से सुरक्षा बलों ने भीषण लड़ाई के बाद जुहोर, कदसियाह जिलों और हीत जिले के पश्चिमी भाग शुहादा पर कब्जा कर लिया। लड़ाई में कम से कम 35 आईएसस आतंकवादी मारे गए और उनके कई वाहन बर्बाद हो हो गए।
सूत्रों ने कहा कि लड़ाई में सुरक्षा बल के आठ जवान भी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।
हीत शहर में हजारों नागरिक फंसे हुए थे जिन्हें निकलने का मौका देने के लिए विगत कुछ दिनों से सुरक्षा बलों ने अपना अभियान धीमा कर दिया था।