संयुक्त राष्ट्र, 18 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन संकट के समाधान से संबंधित संघर्ष विराम को लागू करने के कदमों पर आधारित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस की ओर से पेश प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को कहा कि यह यूक्रेन की संप्रभुता, आजादी और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा आदर करता है।
सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देशों ने ‘पैकेज ऑफ मेजर्स फॉर द इम्प्लीमेंटशन आफ द मिंस्क एग्रीमेंट्स’ पारित किया, जिसे 12 फरवरी को बेलारूस की राजधानी मिंस्क में स्वीकृति दी गई थी।
सुरक्षा परिषद ने इस बात पर भी जोर दिया कि पूर्वी यूक्रेन के हालात का समाधान शांतिपूर्ण समझौते से ही संभव हो सकता है।
परिषद की ओर से यूक्रेन मसले पर प्रेस को बयान जारी करने के कुछ देर बाद ही प्रस्ताव पारित हो गया, जिसमें सभी पक्षों से तत्काल संघर्ष समाप्त करने की अपील की गई है।
यूक्रेन में फरवरी 2014 से हालात तब बिगड़ने शुरू हुए थे, जब आंतरिक राजनीतिक संकट कुछ स्थानों पर हिंसा के रूप में तब्दील हो गया था और धीरे-धीरे पूरे पूर्वी यूक्रेन में संकट गहरा गया था। इससे पहले मिंस्क में संघर्ष विराम को लेकर हुए समझौते के बावजूद यूक्रेन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।