Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सुरक्षा परिषद ने ईरान से संबंधित विशेषज्ञ समिति की मियाद बढ़ाई

सुरक्षा परिषद ने ईरान से संबंधित विशेषज्ञ समिति की मियाद बढ़ाई

संयुक्त राष्ट्र, 10 जून (आईएएनएस)। ईरान पर लागू प्रतिबंधों की निगरानी के लिए गठित समिति की सहायता कर रहे विशेषज्ञ पैनल की मियाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को एक वर्ष बढ़ाकर नौ जुलाई, 2016 तक कर दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, “15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने यह निर्णय निष्कर्ष निकालने के बाद लिया कि जन संहार के हथियारों का प्रसार, तथा उनकी आपूर्ति के तरीके अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बने हुए हैं।”

सुरक्षा परिषद ने अगले 30 दिनों के अंदर एक नियोजित कार्यक्रम उपलब्ध कराने की अपील समिति से की और दिसंबर 2015 तक मध्यावधि रपट पेश करने को कहा।

पिछले सप्ताह ईरान तथा पी5 प्लस1 (ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस, अमेरिका तथा जर्मनी) ने ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में नए दौर की परमाणु वार्ता शुरू की है, जिसका लक्ष्य 30 जून तक संभावित परमाणु समझौते का प्रारंभिक मसौदा तैयार करना है।

24 नवंबर, 2013 को विश्व शक्तियों और ईरान के बीस एक अंतरिम सहमति बनी थी, जिसके तहत ईरान ने प्रतिबंध से मिले सीमित राहत के बदले में कुछ संवेदनशील गतिविधियों पर रोक लगा दी थी।

सुरक्षा परिषद ने ईरान से संबंधित विशेषज्ञ समिति की मियाद बढ़ाई Reviewed by on . संयुक्त राष्ट्र, 10 जून (आईएएनएस)। ईरान पर लागू प्रतिबंधों की निगरानी के लिए गठित समिति की सहायता कर रहे विशेषज्ञ पैनल की मियाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र, 10 जून (आईएएनएस)। ईरान पर लागू प्रतिबंधों की निगरानी के लिए गठित समिति की सहायता कर रहे विशेषज्ञ पैनल की मियाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने Rating:
scroll to top