मेलबर्न, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश रवानगी टाल दी है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने शनिवार को कहा कि आस्ट्रेलिया सरकार का कहना है कि बांग्लादेश में आस्ट्रेलियाई टीम पर हमले का खतरा है।
स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में आस्ट्रेलियाई टीम को सोमवार को बांग्लादेश रवाना होना है। टीम समूहों में ढाका पहुंचने वाली थी।
सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि विदेश विभाग ने कहा है कि बांग्लादेश में उनकी टीम को खतरा है।
सदरलैंड ने कहा, “हमने विदेश विभाग से सलाह मिली है कि टीम पर हमले का खतरा है। ऐसे में हमने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा है। इस बीच, हमने खिलाड़ियों को इस बात की जानकारी दे दी है और सभी के सहयोग से ही कोई फैसला लिया जाएगा।”
आस्ट्रेलिया को बांग्लादेश में 3 अक्टूबर से अभ्यास मैच खेलना था लेकिन अभी जो हालात हैं, उनके मुताबिक यह साफ नहीं है कि यह मुकाबला समय से शुरू हो सकेगा या नहीं।