नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय युवक कांग्रेस के सदस्यों ने पार्टी के 25 सांसदों को निलंबित किए जाने के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आवास के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया।
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक अमरीश रंजन ने आईएएनएस को बताया, “हम लोकसभा अध्यक्ष के गैर-लोकतांत्रिक रवैये का विरोध कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “निलंबन वापस लिया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर बयान देना चाहिए।”
बाद में पुलिस ने 20, अकबर रोड स्थित महाजन के आवास के बाहर चल विरोध प्रदर्शन को रोक दिया। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने करीब 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। उन्हें कुछ समय बाद रिहा किया जाएगा।”