नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। गणितज्ञ और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की सराहना करते हुए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वह उनके काम से प्रेरित हैं। वह वंचित विद्यार्थियों को आईआईटी जेईई के लिए तैयार करते हैं।
आनंद कुमार ने ‘सुपर 30 : आनंद कुमार’ नामक किताब की एक प्रति प्रियंका को यहां भेट की और उसके बाद अभिनेत्री ने उनकी सराहना की। यह किताब उनके जीवन और काम पर आधारित है।
प्रिंयका ने कहा, “कुमार का काम वंचित विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है।”
यह किताब पेंग्विन रैंडम हाउस और प्रभात प्रकाशन द्वारा अंग्रेजी और हिंदी में प्रकाशित की गई है। यह बीजू मैथ्यू और अरुण कुमार द्वारा लिखित है।
सुपर 30 एक कार्यक्रम के तहत वंचित वर्गो से 30 विद्यार्थियों का चयन करता है और उन्हें आईआईटी प्रवेश के लिए मुफ्त सलाह प्रदान करता है।
यह पिछले 15 वर्षो से सक्रिय है।