Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 सुपर कप : गोवा की कड़ी चुनौती का सामना करेगी चेन्नई सिटी (प्रीव्यू) | dharmpath.com

Friday , 29 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » सुपर कप : गोवा की कड़ी चुनौती का सामना करेगी चेन्नई सिटी (प्रीव्यू)

सुपर कप : गोवा की कड़ी चुनौती का सामना करेगी चेन्नई सिटी (प्रीव्यू)

भवुनेश्वर, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएएसएल) चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को मात देकर सुपर से बाहर करने वाली आई-लीग चैम्पियन चेन्नई सिटी की टीम मंगलवार को यहां सुपर कप के सेमीफाइनल में शानदार फॉर्म में चल रही एफसी गोवा की चुनौती का सामना करेगी।

कलिंगा स्टेडियम में अपना पहला सुपर कप सेमीफाइनल खेल रही चेन्नई की टीम ने मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू को हराकर पहले ही यह साबित कर दिया है कि वह किसी भी आईएसएल टीम से कम नहीं है।

चेन्नई के लिए इस सीजन तीन स्पेनिश खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। प्रेडो मांजी, नेस्टोर और सैंड्रो ने मौजूदा सीजन में हर टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाबी पाई है।

खासकर, मांजी से गोवा की टीम बचकर रहना चाहेगी। मांजी ने आई-लीग में 21 गोल दागकर अपनी टीम के चैम्पियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी। वह टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी थे।

सुपर कप में भी मांजी ने अबतक दमदार प्रदर्शन किया है, क्वार्टर फाइनल में बेंगलुरू के खिलाफ भी उन्होंने गोल किया।

दूसरी ओर, गोवा इस सीजन अपने दूसरे फाइनल में पहुंचे के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

गोवा की टीम ने आईएसएल में दमदार प्रदर्शन किया था और सुपर कप में भी उसने अपनी सामने आने वाली हर टीम को धूल चटाई है। हालांकि, गोवा के लिए इदू बेदिया का उपलब्ध न होना बड़ा झटका है।

बेदिया को क्वार्टर फाइनल में दो पीले कार्ड मिलने पर मैदान से बाहर जाना पड़ा था जिसके कारण वह इस अहम मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। कोच सर्जियो लोबेरा के सिस्टम में मिडफील्डर बेदिया अहम रोल निभाते हैं और उनके न होने से कोच को अपनी रणनीति में अहम बदलाव करनें होंगे।

महत्वपूर्ण पास देने के साथ-साथ बेदिया 18 गज के बॉक्स में भी विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित होते हैं, उन्होंने आईएसएल में बीते सीजन कुल सात गोल किए थे जबकि इस सुपर कप में वह दो गोल कर चुके हैं। बेदिया के स्थान पर गोवा के कोच, ह्यूगो बोउमोउस या अहमद जहूह को मौका दे सकते हैं।

बेदिया के न होने से फेरान कोरोमिनास पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। कोरोमिनास इस सीजन आग उगल रहे हैं और सुपर कप में भी अपने दमदार प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

आईएसएल में बीत सीजन सबसे अधिक 16 गोल करने वाले कोरोमिनास को फारवर्ड जैकिचंद सिंह और ब्रैंडन फर्नाडेस का साथ मिलेगा।

सुपर कप : गोवा की कड़ी चुनौती का सामना करेगी चेन्नई सिटी (प्रीव्यू) Reviewed by on . भवुनेश्वर, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएएसएल) चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को मात देकर सुपर से बाहर करने वाली आई-लीग चैम्पियन चेन्नई सिटी की टीम मंगलवार को भवुनेश्वर, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएएसएल) चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को मात देकर सुपर से बाहर करने वाली आई-लीग चैम्पियन चेन्नई सिटी की टीम मंगलवार को Rating:
scroll to top