Saturday , 9 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सुनंदा मामले में शशि थरूर को नोटिस, होगी पूछताछ (लीड-1)

सुनंदा मामले में शशि थरूर को नोटिस, होगी पूछताछ (लीड-1)

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में उनके पति व कांग्रेस नेता शशि थरूर को जांच में शामिल होने के लिए सोमवार को नोटिस जारी किया। थरूर से दो दिनों के भीतर पूछताछ होगी। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी ने यह जानकारी दी।

बस्सी ने राष्ट्रीय राजधानी में संववाददाताओं से कहा, “हमने थरूर को नोटिस भेजा है। उनसे कल (मंगलवार) या परसों पूछताछ होगी। “

उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) पहले ही कई लोगों से पूछताछ कर चुका है।

बस्सी ने कहा, “उनसे (थरूर) पूछताछ नहीं हुई है। मैं आपसे यह कहना चाहूंगा कि जिनके पास भी इस मामले के संबंध में कोई जानकारी है, हम उनसे पूछताछ करेंगे, ताकि जांच में मदद मिल सके।”

इस बीच, थरूर सोमवार को बेंगलुरु से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने वह वहां गए हुए थे।

दोपहर दो बजे वह इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे। इसके बाद वह सीधे मध्य दिल्ली के लोधी एस्टेट इलाका स्थित अपने आवास के लिए निकल गए। हवाईअड्डे पर संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

इस मामले में एसआईटी थरूर के घरेलू सहायक तथा सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 12 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। ये लोग उस होटल में मौजूद थे, जहां 17 जनवरी, 2014 को सुनंदा पुष्कर मृत पाई गई थीं।

बस्सी ने कहा कि 15 जनवरी को केरल से आ रहे जिस विमान में थरूर तथा सुनंदा का झगड़ा हुआ था, उसमें तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि संभावनाओं को खारिज नहीं किया जा सकता।

बस्सी ने कहा कि विशेष जांच के लिए सुनंदा के विसरा को अमेरिका भेजने का काम जारी है।

उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी 2014 को दक्षिण दिल्ली के एक होटल में सुनंदा पुष्कर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से एक साल बाद पोस्टमॉर्टम की अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद इस साल की शुरुआत में पुलिस ने हत्या का एक मामला दर्ज किया था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

सुनंदा मामले में शशि थरूर को नोटिस, होगी पूछताछ (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में उनके पति व कांग्रेस नेता शशि थरूर को जांच में शामिल होने के लिए सोमवार को नोटिस जार नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में उनके पति व कांग्रेस नेता शशि थरूर को जांच में शामिल होने के लिए सोमवार को नोटिस जार Rating:
scroll to top