नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी ने सोमवार को कहा कि सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में उनके पति व कांग्रेस नेता शशि थरूर से मंगलवार या बुधवार को पूछताछ होगी।
बस्सी ने राष्ट्रीय राजधानी में संववाददाताओं से कहा, “थरूर आज (सोमवार) शाम दिल्ली पहुंचेंगे। उनसे कल (मंगलवार) या परसों पूछताछ हो सकती है।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) पहले ही कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
बस्सी ने कहा कि विशेष जांच के लिए सुनंदा के विसरा को अमेरिका भेजने का काम जारी है।
उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी 2014 को दक्षिण दिल्ली के एक होटल में सुनंदा पुष्कर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से एक साल बाद पोस्टमॉर्टम की अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद इस साल की शुरुआत में पुलिस ने हत्या का एक मामला दर्ज किया था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।