Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सुनंदा मामला : पत्रकारों से पूछताछ करेगी पुलिस

सुनंदा मामला : पत्रकारों से पूछताछ करेगी पुलिस

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में पुलिस उन पत्रकारों से भी पूछताछ करेगी, जिनसे उन्होंने मौत से पहले बात की थी।

बस्सी ने संवाददाताओं से कहा, “घटनाओं की कड़ी को जोड़ने के लिए हम उन पत्रकारों से भी पूछताछ करेंगे, जिनसे मौत से पहले सुनंदा ने बातचीत की थी।”

उन्होंने कहा, “पत्रकारों से पूछताछ का काम हमारा विशेष जांच दल (एसआईएटी) एक या दो दिन में पूरा कर लेगा। हम इस मामले की गहरी तहकीकात कर रहे हैं। जो कुछ भी सामने आएगा, उसकी बारीकी से जांच होगी।”

यह पूछे जाने पर कि क्या थरूर से दोबारा पूछताछ होगी, बस्सी ने कहा, “पहले दौर की पूछताछ में उनसे मिले जवाबों का हम विश्लेषण कर रहे हैं। यदि जरूरत पड़ी, तो कुछ दिनों के भीतर हम फिर पूछताछ के लिए उन्हें बुलाएंगे।”

यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंची है, उन्होंने कहा, “हमारी जांच जारी है। जब भी हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे, उसे मीडिया के साथ साझा करेंगे।”

बस्सी ने कहा कि एसआईटी दल सुनंदा के विसरा को जांच के लिए विदेशी प्रयोगशाला में भेजने की तैयारी में है। साथ ही घटनास्थल पर मिले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का भी विश्लेषण किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी, 2014 को राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक होटल में सुनंदा पुष्कर मृत पाई गई थीं। पुलिस के मुताबिक जहर देकर उनकी जान ली गई। एक जनवरी, 2015 को पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

सुनंदा मामला : पत्रकारों से पूछताछ करेगी पुलिस Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में पुलिस उन पत्र नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में पुलिस उन पत्र Rating:
scroll to top