Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सुनंदा के बेटे से भी होगी पूछताछ

सुनंदा के बेटे से भी होगी पूछताछ

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। सुनंदा पुष्कर हत्याकांड मामले में उनके बेटे को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सुनंदा के पूर्व पति से जन्मे उनके बेटे शिव मेनन विदेश में रहते हैं।

दिल्ली पुलिस आयुक्त बी. एस. बस्सी ने कहा, “हमने सुनंदा के बेटे से जांच में सहयोग मांगा है।”

सुनंदा हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम ने अब तक इस मामले में करीब 15 लोगों से पूछताछ की है।

जांच के घेरे में आने वाले लोगों में सुनंदा के पति एवं कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सुनंदा के कार्यालय के कर्मचारी और कुछ करीब रिश्तेदार शामिल हैं।

इस मामले में बुधवार को सुनंदा के मित्र और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह से भी पूछताछ की गई।

अमर सिंह ने हाल ही में मीडिया से कहा है कि सुनंदा आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स के खराब प्रदर्शन के कारण तनाव में चल रही थीं, क्योंकि फ्रेंचाइजी में उनकी अच्छी खासी हिस्सेदारी थी।

अमर सिंह ने यह भी खुलासा किया कि एक बार दुखी होकर सुनंदा उनसे आईपीएल विवाद से जुड़ी सूचनाओं का खुलासा करना चाहती थीं।

अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि मेनन जांच में शामिल होने के लिए इस सप्ताह के आखिर तक दिल्ली पहुंच सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि वे पता करने की कोशिश करेंगे कि सुनंदा ने मौत से पहले क्या मेनन से कुछ कहा था।

सुनंदा के बेटे से भी होगी पूछताछ Reviewed by on . नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। सुनंदा पुष्कर हत्याकांड मामले में उनके बेटे को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।सुनंदा के पूर्व पति नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। सुनंदा पुष्कर हत्याकांड मामले में उनके बेटे को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।सुनंदा के पूर्व पति Rating:
scroll to top