मुम्बई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की सुधा सिंह ने दोहा में होने वाली आईएएएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने की योग्यता हासिल कर ली है। सुधा ने रविवार को आयोजित मुम्बई मैराथन के दौरान 2 घंटे 34.56 मिनट समय के साथ विश्व चैम्पियनशिप के लिए कट हासिल किया।
सुधा ने अपना अब तक का श्रेष्ठ समय निकालते हुए भारतीय महिला एथलीटों का खिताब जीता। यही नहीं, सुधा ने 2 घंटे 37 मिनट के विश्व चैम्पियनशिप के कट टाइम को काफी पीछे छोड़ दिया। विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन सितम्बर-अक्टूबर में दोहा में होना है।
ओवरऑल तौर पर सुधा महिला वर्ग में आठवें स्थान पर रहीं। इथियोपिया की दिनकेश मेकाश ने 2 घंटे 36.31 मिनट समय के साथ महिला र्व का खिताब जीता।
सुधा ने रविवार को मुम्बई मैराथन के माध्यम से नेशनल कोर्स रिकार्ड भी बेहतर किया। साल 2015 में ओपी जैएशा ने इस मैराथन के दौरान 2 घंटे 37.29 मिनट का समय निकाला था।
बहरहाल, मुम्बई मैराथन में केन्या के कोस्मास लागाट ने 2 घंटे 9.15 मिनट समय के साथ पुरुष वर्ग का खिताब जीता।