नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। देश की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधू प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार ‘पद्मश्री’ के लिए चुने जाने पर अचंभित रह गईं।
सिंधू ने रविवार को पुरस्कार के लिए चुने जाने की सूचना मिलने पर कहा कि यह पुरस्कार उन्हें भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा देगा।
सिंधू ने हैदराबाद से फोन पर आईएएनएस से कहा, “सचमुच बहुत अच्छा लग रहा है। मैं इस पुरस्कार के लिए चुने जाने से बेहद खुश हूं। इससे मुझे भविष्य में और अच्छा करने और अधिक से अधिक मैच एवं खिताब जीतने की प्रेरणा मिलेगी।”
सिंधू ने कहा, “मेरा परिवार भी बहुत खुश है। मैंने सच में इसकी उम्मीद भी नहीं की थी और यह मेरे लिए किसी सुखद आश्चर्य की तरह है।”
सिंधु लखनऊ में हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया मास्टर्स ग्रांप्री. गोल्ड टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर हाल ही में हैदराबाद पहुंचीं। पिछली बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली सिंधू इस बार सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मैरीन से हारकर बाहर हुईं।
सिंधू के अलावा चार अन्य खेल हस्तियों को पद्मश्री दिए जाने की घोषणा की गई है। इनमें पूर्व हॉकी खिलाड़ी सबा अंजुम, क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, पुरुष हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह और माउंड एवरेस्ट फतह करने वाली पहली महिला विकलांग पर्वतारोही अरूणिमा सिन्हा शामिल हैं।
इसके अलावा भारत सरकार ने दिग्गज पहलवान एवं कोच सतपाल सिंह को तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण प्रदान करने की घोषणा की है।