पटना, 22 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोगों को बिना लालू प्रसाद का नाम लिए खाना हजम नहीं होता है। उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा कि चाय वाले का बेटा तो प्रधानमंत्री बन गया परंतु सुअर चराने वाले का बेटा कब प्रधानमंत्री बनेगा?
पटना में जातीय जनगणना की रपट जारी करने की मांग को लेकर राजद के दलित प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित राजभवन मार्च को संबोधित करते हुए लालू ने अपने अंदाज में कहा, “मेरा राज ‘जंगलराज’ था और पूरा गुजरात जल गया तो ‘मंगलराज’ था। मैंने गरीबों को जगाया, ताकत दी तो मेरा राज ‘जंगलराज’ और उन लोगों ने गुजरात को जलाया तो ‘मंगलराज’ हो गया।”
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना की रपट जारी करने को लेकर अगर लड़ाई छिड़ गई तो बहुत दूर तक जाएगी। सरकारों को अब पिछली पंक्ति में खड़े लोगों को जनसंख्या के हिसाब से बजट बनाना होगा।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने जातीय जनगणना की रपट जारी करने की मांग को लेकर 26 जुलाई को गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे एक दिवसीय उपवास पर बैठने तथा 27 जुलाई को बिहार बंद की घोषणा दोहराई।
इसके बाद दलित प्रकोष्ठ में शामिल नेताओं का एक शिष्ठमंडल राजभवन जाकर राज्यपाल को जातीय जनगणना की रपट जारी करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।
इसके पूर्व राजद दलित प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित राजभवन मार्च गांधी मैदान से प्रारंभ होकर आर ब्लॉक चौराहा पहुंचा।