Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सीवीसी, सीआईसी के नाम तय, राष्ट्रपति को भेजे गए

सीवीसी, सीआईसी के नाम तय, राष्ट्रपति को भेजे गए

नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के रिक्त पदों के लिए सोमवार को हुई बैठक में अधिकारियों के नाम तय कर लिए गए। अधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी मिली।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मलिल्कार्जुन खड़गे के बीच दो दौर की बैठक के बाद अधिकारियों के नाम पर सहमति बनी।

दोनों नेताओं के अलावा बैठक में केंद्रीय मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया।

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीवीसी के नाम पर फैसले के लिए हुई बैठक में हिस्सा लिया, जबकि सीआईसी के संबंध में हुई बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने हिस्सा लिया।

सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों के नाम की सिफारिश राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मंजूरी के लिए भेज दी गई। हालांकि राष्ट्रपति इस समय स्वीडन और बेलारूस के दौरे पर हैं।

सीवीसी और सीआईसी की नियुक्तियों के लिए पिछले महीने भी बैठकें हुई थीं, लेकिन तब उन बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकल सका था।

कांग्रेस सीवीसी, सीआईसी और लोकपाल की नियुक्तियों में हो रही देरी के लिए सरकार पर हमले करती रही है।

गौरतलब है कि सीआईसी का पद पिछले आठ महीने से रिक्त है, जबकि सीवीसी का पद पिछले वर्ष सितंबर से खाली पड़ा हुआ है।

सीवीसी, सीआईसी के नाम तय, राष्ट्रपति को भेजे गए Reviewed by on . नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के रिक्त पदों के लिए सोमवार को हुई बैठक में अधिकारियों के नाम तय कर नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के रिक्त पदों के लिए सोमवार को हुई बैठक में अधिकारियों के नाम तय कर Rating:
scroll to top