दमिश्क, 8 मार्च (आईएएनएस)। सीरिया के मध्य प्रांत में हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 26 आतंकवादियों को मार गिराया गया। सीरिया में मानवाधिकारों पर निगरानी रखने वाले संगठन ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, पिछले दो दिनों से सीरिया के लड़ाकू विमानों ने हामा के पूर्वी क्षेत्र के ओकेरबाट शहर में आईएस आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए।
संगठन के मुताबिक, इन मारे गए आईएस आतंकवादियों में दो कमांडर थे, जबकि उनमें से एक सीरियाई नागरिक नहीं था।
ओकेरबाट के नजदीक जबल-मजरी शहर में हवाई हमले किए गए। आतंकवादी संगठनों के सदस्यों ने हामा के उत्तरी इलाके में सैन्य नाके पर मोर्टार दागे हैं।
संगठन के मुताबिक, शनिवार को पूर्वोत्तर प्रांत हसाका में मुख्य रूप से असीरियाई शहर ताल ताम्र के आसपास के कस्बों में कुर्दिश पीपल्स प्रोटेक्शन युनिट (वाईपीजी) और आईएस लड़ाकों के बीच संघर्ष बरकरार रहा।
आईएस ने हाल ही में हासका के कई क्षेत्रों पर हमला कर यहां से लगभग 200 सीरियाई नागरिकों को बंधक बना लिया था।
हाल ही में बंधकों की रिहाई के लिए असीरिया के ईसाइयों और आईएस लड़ाकों के बीच मध्यस्थता की प्रक्रिया शुरू हुई। अभी हालांकि , बंधकों की स्थिति को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है।