संयुक्त राष्ट्र, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत को सीरियाई संकट के राजनीतिक समाधान के लिए जेनेवा में 13 अप्रैल से अंतर-सीरियाई वार्ता बहाल होने की उम्मीद है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक के हवाले से बताया कि सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टेफन डी मिस्तुरा यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वार्ता से राजनीतिक प्रक्रिया शुरू होगी, जो वास्तविक राजनीतिक परिवर्तन की ओर अग्रसर होगी।
सीरियाई वार्ता की यह तारीख वास्तविक समय से चार दिन देरी से शुरू होने जा रही है। सीरियाई शांति वार्ता का दूसरा दौर नौ अप्रैल को शुरू होना था।
आगामी दिनों में डी मिस्तुरा ने दमिश्क और तेहरान में यात्रा करने की योजना बनाई है। उनकी अगले सप्ताह के मध्य में जेनेवा से लौटने से पहले तुर्की, सऊदी अरब और अन्य अधिकारियों से मिलने की भी योजना है।