दमिश्क, 9 फरवरी (आईएएनएस)। सीरिया की राजधानी के पूरब में स्थित विद्रोहियों के इलाके में सोमवार को सराकार द्वारा हवाई हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए, जबकि दर्जनों घायल हो गए।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पूर्वी दमिश्क स्थित डाउमा शहर पर मोर्टार भी दागे। घायल कई लोगों की हालत नाजुक है।
विद्रोहियों द्वारा दमिश्क पर दर्जनों मोर्टार दागने के बाद सीरियाई सुरक्षाबलों ने हाल में डाउमा के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान छेड़ दिया है।
ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक, गुरुवार को दमिश्क पर मोर्टार हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों घायल हुए थे।