दमिश्क, 3 अगस्त (आईएएनएस)। सीरिया के इदलिब प्रांत में सोमवार को एक सीरियाई सैन्य विमान के एक बाजार में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 25 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सैन्य विमान इदलिब के अरीहा में एक मशहूर बाजार के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह इलाका अल-कायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट के सहयोगी जैश अल-फतेह के नियंत्रण में है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि जैश अल-फतेह ने युद्धक विमान को विमान भेदी मिसाइल से मार गिराया। पायलट का अभी तक कोई अता-पता नहीं है।
वहीं, सरकार समर्थक सीरियाई समाचार वेबसाइट की एक अनौपचारिक रपट के मुताबिक विमान तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
शैम न्यूज नेटवर्क ने विमान दुर्घटना के बाद तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें तबाह इमारतें विमान का एक हिस्सा दिख रहा है, जो मलबे से ढंका है।
इसी बीच, सीरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “किसी युद्धक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की कोई खबर नहीं है।”
अरीहा पर हाल में जेहादी समूहों ने नियंत्रण किया है।