रासायनिक हथियारों को सीरिया से निकालने और इन हथियारों को नष्ट करने के लिए शर्तें का निर्धारण रासायनिक हथियार निषेध संगठन द्वारा किया जाएगा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद एक प्रस्ताव पारित करके इसका अनुमोदन करेगी। यह बात रूस के विदेशमंत्री सेर्गेय लवरोव ने मिस्र के विदेशमंत्री नाबिल फ़ाहमी के साथ अपनी बातचीत के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए कही।
रूस के विदेशमंत्री सेर्गेय लवरोव और अमरीका के विदेशमंत्री जॉन कैरी ने 14 सितंबर को जिनेवा में हुए एक समझौते की ढांचे में सीरिया के रासायनिक हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय नियंत्रण में देने और सीरियाई संकट का एक राजनीतिक समाधान खोजने की आवश्यकता पर बल दिया था। इस समझौते के अनुसार, सीरियाई संघर्ष में बाहरी सैन्य हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा और वर्ष 2014 के मध्य तक सीरिया के रासायनिक हथियारों को नष्ट कर दिया जाएगा। इस समझौते के आधार पर ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया जा सकेगा।