दमिश्क, 4 सितम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरिया के प्राचीन ऐतिहासिक शहर पलमायरा में तीन ऐतिहासिक मकबरों को उड़ा दिया। प्राचीनकालीन वस्तुओं से संबद्ध विशेषज्ञ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दमिश्क, 4 सितम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरिया के प्राचीन ऐतिहासिक शहर पलमायरा में तीन ऐतिहासिक मकबरों को उड़ा दिया। प्राचीनकालीन वस्तुओं से संबद्ध विशेषज्ञ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इन तीन मकबरों में सन् 83 में बना जैंबलिक का मकबरा, सन् 103 में बना एल्हबेल का मकबरा और सन् 44 में बना किटहोट मकबरा शामिल हैं। यह तीनों ही बहुत अच्छी तरह संभाल कर रखे गए थे। लेकिन आईएस के दुर्दात आतंकवादियों ने इन्हें उड़ा दिया।
दमिश्क स्थित प्राचीन वस्तुओं और संग्रहालयों के विभाग के प्रमुख मैमून अब्दुल करीम ने बताया कि मकबरे 10 दिन पहले उड़ाए गए। यह हरकत आतंकवादियों ने 2000 साल पुराने बेल मंदिर को उड़ाने से पहले की।
अब्दुलकरीम ने बताया कि इस खबर की पुष्टि हमें बीते एक हफ्ते से मिल रहे साक्ष्यों से हो रही है। इसके अलावा बोस्टन विश्वविद्यालय ने उपग्रह चित्र जारी किए हैं। उनसे भी इस खबर की पुष्टि हो रही है।
अपने पहले के एक बयान में अब्दुलकरीम ने कहा था कि हाल के विस्फोट, खासकर बेल मंदिर को उड़ाने के बाद अब साफ हो गया है कि हजारों साल पुराने इस नखलिस्तान शहर का खात्मा अब शुरू हो गया है।
आईएस ने दूसरी सदी के बाल शामिन मंदिर को भी विस्फोट से उड़ा दिया है। यूनेस्को ने इस हरकत को युद्ध अपराध की श्रेणी में रखा है।