मंत्रालय ने कहा कि रूसी वायु सेना के 50 से अधिक विमानों ने कुल 20 हमलों को अंजाम दिया। दिन में किए गए 12 हमलों में आठ ठिकानों, जबकि रात में किए गए आठ हमलों में चार ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया।
मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने संवाददाताओं से कहा, “अति आधुनिक लक्षित प्रणाली से लैस एसयू-24एम तता एसयू-25 विमानों ने हमले में हिस्सा लिया।”
मंत्रालय ने कहा कि सभी हमले सीरियाई सेना कमान के साथ समन्वय बनाकर किए गए।
इगोर ने कहा, “नागरिकों को हमले से बचाने के लिए रूसी विमानों को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त खुफिया आंकड़ों के आधार पर केवल लक्ष्यों को निशाना बनाने को कहा गया था।”
आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाने व हमलों के परिणाम जाने के लिए टोही उपग्रहों व ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।