दमिश्क, 31 मई (आईएएनएस)। सीरिया के उत्तरी हिस्से में रविवार को एक चिकित्सालय की छत पर रखी तेल के टैंक में हुए विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
सीरिया के अधिकारिक टेलीविजन चैनल के मुताबिक, हसाका शहर में स्थित मायासैलून चिकित्सालय में विस्फोट के बाद आग लग गई। पीड़ितों में अधिकांश बच्चे थे, जो वहां टीका लगवाने के लिए लाए गए थे। घायलों में कई की हालत गंभीर है।
इस बीच सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संस्था ने कहा है कि गैस सिलिंडर फटने से चिकित्सालय में आग लगी, जिसके बाद ऑक्सिजन के भी कई सिलिंडर फट गए।