दमिश्क, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिमोत्तर सीरिया में हुए संघर्षो में एक तुर्की सैनिक और इस्लामिक इस्टेट (आईएस) के 18 आतंकवादी मारे गए हैं।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रक्षा सूत्रों ने बुधवार को कहा कि इन संघर्षो में तुर्की के तीन सैनिक घायल भी हुए हैं। हालांकि, किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी है।
आईएस सीरियाई कस्बा अल-राय के पास एक गांव में घुसपैठ करना चाह रहा था। यह कस्बा वर्तमान में तुर्की समर्थित सीरियाई सशस्त्र विपक्ष के नियंत्रण में है।
मीडिया रपट के मुताबिक, अभियान के दौरान आईएस के 75 ठिकानों पर तुर्की के सैनिकों ने 221 तोप के गोले, 40 लंबी दूरी के रॉकेट और टैंक से 18 गोले दागे।
उल्लेखनीय है कि 24 अगस्त को तुर्की के सैनिकों ने सीरिया के जाराबुलस शहर को जिहादी मिलीशिया से मुक्त कराने के लिए सीमा पार किया था, और उसके बाद से आईएस के साथ हुए संघर्षो में दर्जन भर तुर्की सैनिक मारे जा चुके हैं।