अंकारा, 1 फरवरी (आईएएनएस)। तुर्की ने विदेशी लड़ाकों को देश की सीमा में घुसने से रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रपट में सामने आई है।
तुर्की के विदेश मंत्री इफकान अला ने शुक्रवार को टेलीविजन पर दिए एक साक्षात्कार में कहा, “इस संदर्भ में हम एक संघर्ष की ओर बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े 700 लोग पहले ही तुर्की के रास्ते सीरिया में घुस चुके हैं।
अला ने स्पष्ट किया, “यदि इस बात की पुष्टि हो जाती है कि उन्होंने अपराध किया है, तो उनके वापस आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। हमने उनके खिलाफ आवश्यक कदम उठाए हैं।”
विदेश मंत्री के मुताबिक उन्होंने आईएस में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले विदेशी लड़ाकों के लिए सीमा पर उचित कदम उठाने के मुद्दों पर यूरोपीय संघ (ईयू), अमेरिका और कनाडा के आंतरिक मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श किया है।
तुर्की ने कुछ देशों की खुफिया एजेंसियों के साथ मिल कर 91 देशों में आईएस से संबंध रखने वाले 10,000 संदिग्धों की सूची तैयार की है।
उन्होंने कहा, “तुर्की की सीमा में घुसने के बाद 74 देशों से 1,085 लोगों का पता लगाया गया है और उन्हें वापस उनके देश भेज दिया गया है।”