Thursday , 14 November 2024

Home » विश्व » सीरिया, इराक में आईएस पर हवाई हमले जारी

सीरिया, इराक में आईएस पर हवाई हमले जारी

वाशिंगटन, 15 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना पिछले दो दिनों से सीरिया और इराक में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर हवाई हमले जारी रखे हुए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि इस दौरान लड़ाकू विमानों और बमवर्षक विमानों द्वारा सीरिया में कुल नौ और इराक में 22 हवाई हमले किए गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा है कि सीरिया के अल हसाका और कोबाने में किए गए हवाई हमलों में आईएस की सात सामरिक इकाइयां, आईएस लड़ाकों के पांच खुफिया ठिकाने, तीन वाहन, एक मोर्टार, एक भंडारगृह, एक इमारत, बंकर और एक जांच चौकी नष्ट हो गई है।

इस दौरान, इराक के कईम, बेजी, मोसुल, सिनिजा, फलूजा और रमादी में 16 आईएस सामरिक इकाइयां, आईएस के चार वाहन, सात आईएस इमारतें, छह वाहन, आईएस के चार ठिकाने, चार उत्खनक, पांच भारी मशीन गन नष्ट हो गए हैं।

सीरिया, इराक में आईएस पर हवाई हमले जारी Reviewed by on . वाशिंगटन, 15 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना पिछले दो दिनों से सीरिया और इराक में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर हवाई हमले जारी रखे हुए वाशिंगटन, 15 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना पिछले दो दिनों से सीरिया और इराक में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर हवाई हमले जारी रखे हुए Rating:
scroll to top