अंकारा, 20 फरवरी (आईएएनएस)। तुर्की और अमेरिका ने सीरियाई विद्रोहियों को प्रशिक्षित और संसाधन युक्त बनाने से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुट कावुसोग्लु ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्री ने बताया कि अमेरिका के राजदूत जॉन बास और तुर्की के विदेश मंत्रालय के अवर सचिव फ्रीडन सिनिरलीओग्लु के बीच गुरुवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
कावुसोग्लु ने बताया कि सीरिया के विद्रोहियों को प्रशिक्षित और संसाधन से लैस किया जाएगा, जो कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों और सीरियाई सरकार के सुरक्षा बलों का सामना करेंगे।
सिनिरलीओग्लु ने कहा, “यह महज पहला कदम है। हमें कई चीजें करनी है। क्षेत्र और विश्व के कई स्थानों में कोलाहाल की स्थिति है। इसलिए, हम मानते हैं कि अगर हम साथ काम करें तो बदलाव ला सकते हैं।”
अमेरिकी राजदूत ने कहा कि तुर्की और अमेरिका साथ काम कर मजबूत बन जाते हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मार्च में की जाएगी, जिसका लक्ष्य 15,000 सीरियाई विद्रोहियों को अगले तीन साल की अवधि में प्रशिक्षित करना है और इनमें से 5,000 को तुर्की के किर्सेहिर शहर के सैन्य अड्डे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।