ढाका,10 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पुलिस ने धर्मनिरपेक्ष ब्लॉग लिखने वालों से कहा है कि धार्मिक मामलों पर लिखते समय वह सीमा न लांघें।
ढाका,10 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पुलिस ने धर्मनिरपेक्ष ब्लॉग लिखने वालों से कहा है कि धार्मिक मामलों पर लिखते समय वह सीमा न लांघें।
पुलिस महानिरीक्षक शाहिदुल हक ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, “सीमा मत लांघिए। किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत मत कीजिए।”
‘द डेली स्टार’ के मुताबिक शाहिदुल हक ने कहा कि स्वतंत्र विचारकों (फ्रीथिंकर्स) को अपने दिमाग में यह बात रखनी होगी कि किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना एक आपराधिक कृत्य है।
हक का यह बयान पुलिस की चौतरफा आलोचना के बीच आया है। बांग्लादेश में बीते छह महीनों में चार उदार ब्लागर मारे जा चुके हैं और पुलिस इनमें से किसी भी मामले को हल नहीं कर सकी है।