नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। सीबीएसई ने गुरुवार को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसके बाद यहां स्थित स्कूलों में 2.87 पास प्रतिशत का सुधार देखने को मिला है।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “पिछले साल के मुकाबले दिल्ली में 2.87 फीसदी के साथ सुधार देखने को मिला है।”
वर्ष 2018 में, पास प्रतिशत 89 फीसद था, जो कि इस साल उछलकर 91.87 फीसद हो गया है।
उन्होंने कहा, “सभी शिक्षकों, अभिभावकों और मेरे प्यारे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं। आप सभी ने मुझे गौरवांवित किया है।”