किंग्सटन (जमैका), 5 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने पुष्टि की है कि वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के आगामी संस्करण में सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार पिछले साल 34 वर्षीय पीटरसन ने पहली बार इस लीग में हिस्सा लिया लेकिन इंग्लिश काउंटी में अपनी प्रतिबद्धता की वजह से वह टीम सेंट लूसिया जूक्स की ओर से केवल दो मैच खेल सके।
पीटरसन ने कहा, “सीपीएल के पिछले संस्करण में हिस्सा लेने का अनुभव शानदार रहा और सेंट लूसिया की ओर से खेलते हुए मैंने इसका आनंद लिया।”
पीटरसन के अनुसार इस साल वह पूरे सीपीएल के दौरान मौजूद होंगे। पिछले साल सेंट लूसिया टीम पूरे टूर्नामेंट में केवल दो मैच जीतने में सफल रही थी।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने 104 टेस्ट मैच खेलते हुए 47 की औसत से 8,181 रन बनाए। टेस्ट प्रारूप में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने की सूची में पीटरसन पांचवें पायदान पर हैं।
पीटरसन के पास 37 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 और 136 एकदिवसीय मैचों का भी अनुभव है।