विशाखापत्तनम, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को सीताराम येचुरी को अपना नया महासचिव चुना।
पार्टी की नई केंद्रीय समिति (सीसी) की बैठक में निवर्तमान महासचिव प्रकाश करात ने येचुरी का नाम प्रस्तावित किया और एस. रामचंद्रन पिल्लई ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
कुल 91 सदस्यों वाली केंद्रीय समिति ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।
करात ने बाद में मीडिया के समक्ष औपचारिक घोषणा कर इस बात की सूचना दी।
येचुरी ने साथ ही 16 सदस्यीय पोलित ब्यूरो का गठन भी किया।
पोलित ब्यूरो में शामिल चार नए सदस्यों में मोहम्मद सलीम, सुभाषिनी अली, हन्नान मुल्ला और जी. रामकृष्णन शामिल हैं।