नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय के वकीन उत्सव बैंस ने एक हलफनामा देकर प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न मामले में फंसाने की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया है। इस हलफनामे के बाद अदालत ने मंगलवार को वकील उत्सव बैंस को नोटिस जारी किया और मामले की सुनवाई शुरू की।
प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने मामले की सुनवाई की।
बैंस द्वारा दायर हलफनामे पर मंगलवार सुबह 10.30 बजे सुनवाई की जानी थी। चूंकि वह उपस्थित नहीं थे, इसलिए उन्हें अदालत में तलब किया गया।
बैंस ने दावा किया है कि उन्हें गोगोई पर आरोप लगाने में मदद करने के लिए किसी ने 1.5 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी।
अदालत ने उनके हलफनामे का संज्ञान लिया है।