रियो डी जनेरियो, 30 मई (आईएएनएस)। ब्राजील के डिफेंडर थियागो सिल्वा ने कहा है कि उनकी टीम आगामी फीफा विश्व कप में अच्छे खेल का प्रदर्शन करेगी।
ब्राजील अगले माह रूस में शुरू होने जा रहे फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। पांच बार विश्व चैंपियन रह चुकी ब्राजील को यहां छठी बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
सिल्वा ने कहा, “पहले डुंगा और अब टिटे के साथ हमने विश्व कप के लिए खास तैयारी की है। पिछले दो वर्षों में हमने खुद को काफी मजबूत बनाया है। हमारे पास फिर से इतिहास लिखने और एक और विश्व कप में खेलने का मौका है।”
उन्होंने कहा, “हम खिताब जीतने का वादा नहीं कर सकते, लेकिन अच्छे और कड़े मुकाबलों का वादा जरूर कर सकते हैं। आप विश्व कप में हमें शानदार प्रदर्शन करते और अच्छे मैच खेलते देखेंगे।”
ब्राजील के पास नेमार, फिलिप कॉटिन्हो और गेबरियल जीसस जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं जिसकी बदौलत टीम को इस बार काफी मजबूत माना जा रहा है।
सिल्वा ने कहा, “मुझे लगता है कि प्रत्येक पीढी के पास अपनी शैली, इतिहास और खिताब होता है। हम अलग हैं और मैं इसकी तुलना करना नहीं चाहता। इस समय टीम अपनी सही तैयारियों में जुटी है। हमारे पास दो दोस्ताना मैच हैं जिससे हमें खुद और अधिक तैयार करने और विश्व कप के लिए आत्मविश्वास हासिल करने का मौका मिलेगा।”