सिलवासा (दादरा एवं नगर हवेली), 7 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्र शासित दादर और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में बुधवार को एक कारखाने में खाली बॉयलर टैंक की सफाई के दौरान उसमें विस्फोट हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के. महाजन ने आईएएनएस को बताया कि अमली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखाने के अल्फा पैकेजिंग परिसर में विस्फोट हुआ, जहां शैंपू बनाए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि जिस समय कुछ अवक्षेप रसायन में विस्फोट हुआ उस समय कुछ कामगार खाली टैंक की सफाई कर रहे थे। घटना में 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
महाजन ने बताया कि इस बात का पता नहीं चला है कि घायल कामगार कारखाने के ही कर्मचारी थे या बाहरी मजदूर थे।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट के बाद कारखाने से कुछ मीटर दूर सड़क पर दो क्षत-विक्षत शव पड़े थे।