जाग्रेब, 1 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिक ने पीबीजेड जाग्रेब इंडोर्स टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सिलिक को कंधे की चोट के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस लेना पड़ा।
इसके बाद सिलिक को उम्मीद थी वह जाग्रेब इंडोर्स टूर्नामेंट से कोर्ट में वापसी करने में सफल होंगे। सिलिक यहां 2009-10 और 2013-14 में खिताब जीतने में सफल रहे थे।
सिलिक ने शनिवार को बताया, “मेरे चोट में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और इसमें समय लगेगा। मैं पिछले सात हफ्तों से कोर्ट से बाहर हूं। मेरे करियर में यह सबसे लंबा समय है जब रैकेट से मैं इतना दूर हूं। पिछले एमआरआई जांच में यह सामने आया था कि चोट में सुधार हो रहा है। मुझे अगले जांच के लिए दो हफ्ते और इंतजार करना होगा।”