बार्सिलोना, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का कहना है कि उनके क्लब बार्सिलोना को केवल एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी ने कहा कि बार्सिलोना को उन पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए, क्योंकि टीम के पास और भी अच्छे खिलाड़ी हैं।
स्पेनिश लीग में शनिवार रात को खेले गए मैच में बार्सिलोना ने एथलेटिक बिलबाओ को 1-1 से ड्रॉ पर रोका। इस मैच में मेसी की अहमियत साफ पता चल गई।
दूसरे हाफ में मेसी को सबस्टिट्यूट के रूप में मैदान पर भेजा गया और उनकी मदद की बदौलत मुनीर अल हदादी ने गोल कर बार्सिलोना को हार से बचाया।
‘बी इन स्पोर्ट्स’ को दिए बयान में मेसी ने कहा, “हमारे पास टीम है और इसमें अच्छे खिलाड़ी हैं। यह बार्सिलोना है और हमारे पास पर्याप्त खिलाड़ी हैं। हमें किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं। इस प्रकार के परिणाम शर्म की बात हैं।”
मेसी ने कहा, ” हालांकि, हमें शांत रहने की जरूरत है, क्योंकि यह सीजन बहुत लंबा है।”