श्रीनगर, 23 अक्टूबर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर का दौरा करेंगे और इस दौरान वह दीपों का त्योहार दिवाली सियाचिन ग्लेशियर में तैनात जवानों के साथ मनाएंगे।
सरकार के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री सबसे पहले विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचीन ग्लेसियर पहुंचेंगे और जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे।
प्रधानमंत्री इसके बाद राजभवन में बाढ़ पीड़ितों से मिलने श्रीनगर पहुंचेंगे।
सूत्र के अनुसार, “वह स्थानीय व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल और सिविल सोसायटी के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।”
सूत्र ने बताया, “वह शहर में बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए इलाके में मौजूद एक राहत शिविर का भी दौरा करेंगे।”
ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि मोदी इस दौरान पीड़ितों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा कर सकते हैं।