लॉस एंजेलिस, 9 फरवरी (आईएएनएस)। ग्रैमी अवार्ड में इस बार ब्रिटिश गायक सैम स्मिथ की धूम रही। उन्होंने सर्वाधिक लोकप्रिय ‘रिकॉर्ड ऑफ द ईयर और ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ समेत कुल चार ग्रैमी अवॉर्ड जीते। इस समारोह का आयोजन रविवार रात को किया गया।
57वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड में सैम ने अपने गाने ‘स्टे विद मी’ (डार्कचाइल्ड संस्करण) के लिए ‘रिकॉर्ड ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड जीता। इस श्रेणी में अन्य नामांकनों में इगी एजेलिया और चार्ली एक्ससीएक्स का ‘फेन्सी’, सिया का ‘शैंडीलियर’, टेलर स्विफ्ट का ‘शेक इट ऑफ’ और मेगन ट्रेनर का ‘ऑल अबाउट देट बास’ जैसे गानें शामिल थे।
अपनी अवार्ड स्वीकृति भाषण में सैम ने अपना दिल तोड़ने वाले व्यक्ति को अपनी जीत का श्रेय देते हुए कहा, “तुम्हारी वजह से मुझे चार ग्रैमी मिले।”
सैम ने टेलर स्विफ्ट और सिया जैसे कलाकारों को पछाड़ते हुए ‘स्टे विद मी’ (डार्कचाइल्ड संस्करण) के लिए सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया।
सैम स्मिथ ने समारोह में मेरी जे.ब्लिज के साथ गायन प्रस्तुति भी दी। इस प्रस्तुति में स्टीवी वंडर, पॉल मैककार्टनी और लेडी गागा जैसी नामचीन हस्तियों ने भी भाग लिया।
सैम को ‘इन द लोन्ली आवर’ के लिए बेस्ट पॉप वोकल अल्बम का अवार्ड भी मिला। इसके साथ ही बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का अवार्ड भी उनकी ही झोली में गया।