स्पेनिश भाषा में सोशल मीडिया अकाउंट की लांचिंग शनिवार को मेक्सिको की राजधानी स्थित सिन्हुआ के लैटिन अमेरिकी क्षेत्रीय मुख्यालय में हुई, जिसमें मेक्सिको में चीन के राजदूत क्यिू शियाओकी और राष्ट्रपति कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के महानिदेशक कार्ला सैंशेज अरमास सहित कई गणमान्य हस्तियां इस नई उपलब्धि पर सिन्हुआ को बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए शामिल हुईं।
सिन्हुआ के लैटिन अमेरिकी क्षेत्रीय कार्यालय के महानिदेशक वांग जीनी ने कहा कि चीन अपने सोशल मीडिया नेटवर्क अकाउंट स्पेनिश भाषा में शुरू करने के माध्यम से लैटिन अमेरिकी देशों के साथ अपने सहयोग मजबूत कर रहा है।
सिन्हुआ स्पेनिश बोलने वाले देशों और क्षेत्रों को चीन, लैटिन अमेरिका और बाकी दुनिया के बारे में अधिक जानने का अवसर मुहैया करा रहा है।
वांग ने कहा, “हम चीन और लैटिन अमेरिका के लोगों के बीच समझ और मित्रता को भी प्रोत्साहन देंगे।”
राजनयिक कियु ने कहा कि सोशल नेटवर्क मीडिया का नया रूप है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंच बनाने का यह सरल माध्यम है। चीन एवं लैटिन अमेरिका के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के साथ ही सिन्हुआ का स्पेनिश सोशल नेटवर्क राष्ट्रों के बीच पुल का काम करेगा और द्विपक्षीय संबंधों को भी प्रोत्साहन देगा।
चीन की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी सिन्हुआ की स्थापना 1931 में हुई थी। यह एक वैश्विक समाचार एवं सूचना प्रदाता एजेंसी है, जिसका मुख्यालय चीन की राजधानी बीजिंग में है। चीन के 31 प्रांतों में सिन्हुआ के ब्यूरो कार्यालय हैं और 180 शाखा कार्यालय विदेशों में हैं।