मैड्रिड, 22 जून (आईएएनएस)। भारतीय अतंर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी (आईफा) का 17वां संस्करण भारत के साथ स्पेन के 60 वर्षो के कूटनीतिक संबंधों का यहां जश्न मनाने जा रहा है। गुरुवार से शुरू हो रहे समारोह में करीब 150 सेलेब्रिटी और 20,000 से भी ज्यादा प्रशंसक शामिल होंगे।
मैड्रिड, 22 जून (आईएएनएस)। भारतीय अतंर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी (आईफा) का 17वां संस्करण भारत के साथ स्पेन के 60 वर्षो के कूटनीतिक संबंधों का यहां जश्न मनाने जा रहा है। गुरुवार से शुरू हो रहे समारोह में करीब 150 सेलेब्रिटी और 20,000 से भी ज्यादा प्रशंसक शामिल होंगे।
विश्व की फुटबॉल राजधानी माना जाने वाला मैड्रिड चौथा यूरोपीय देश है, जहां आईफा का आयोजन होने जा रहा है। चकाचौंध भरे चार दिवसीय समारोह का समापन रविवार को होगा, जिसमें दुनिया भर से आए भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों सहित भारतीय फिल्म उद्योग की नामचीन हस्तियां और भारत के कई गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे।
इतना ही नहीं, समारोह में दो बेहद भिन्न देशों और संस्कृतियों का एकीकरण होगा। आईफा के निर्माताओं ‘विजक्राफ्ट इंटरनेशनल’ के निदेशक एंड्रे टिमिन्स ने कहा कि समारोह का उद्देश्य भारतीय सिनेमा के जादू को स्पेन में ही, बल्कि लैटिन अमेरिका में भी लाना है।
टिमिन्स ने आईएएनएस से कहा, “हम आईएफा को भारत का रूप मानते हैं, क्योंकि आखिरकार इसी मंच के जरिए हम भारत को पेश कर रहे हैं।”
समारोह के ‘ग्रीन कार्पेट’ पर अनिल कपूर, संजय दत्त, श्रीदेवी, बोनी कपूर, संजय लीला भंसाली, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, बोमन ईरानी, कबीर खान, रणवीर सिंह, बिपाशा बसु, हुमा कुरैशी, दिया मिर्जा और रीतेश देशमुख सहित कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज नजर आएंगे।
साप्ताहांत के जश्न में शुक्रवार को एक संगीत कार्यक्रम ‘आईफा रॉक्स’ का आयोजन किया जाएगा। यह भारत के साथ ही स्पेन के नर्तकों और संगीतकारों का समागम होगा, जिसमें दर्शकों को खुशियों भरे देसी नाच गाने के साथ ऊर्जा से भरपूर फ्लेमेंको का मजा उठाने का भी मौका मिलेगा।
आईफा रॉक्स की मेजबानी पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और दिग्गज फिल्मकार करण जौहर करेंगे। वहीं फरहान अख्तर और शाहिद कपूर अगले आईफा पुरस्कारों की मेजबानी करेंगे।
साथ ही 2016 में भारत और स्पेन के बीच कूटनीतिक संबंधों के छह दशक पूरे होने के मद्देनजर आईफा से इतर कई गतिविधियों की योजना बनाई गई है। शिल्पा शेट्टी सड़कों पर एक योग समारोह की मेजबानी करेंगी।
टिमिन्स ने कहा, “आईफा का महत्व केवल पुरस्कार समारोह के तौर पर ही नहीं है, बल्कि इसका संबंध कई व्यापार-से-व्यापार गतिविधियों से भी है। इसमें एक स्वयंसेवी कार्यक्रम, पर्यावरण पर एक पैनल चर्चा के अलावा और भी काफी कुछ शामिल है।”