मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा जगत ने भी भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों की गिरफ्तारी की निंदा की है। शेखर कपूर, रेसुल पूकुट्टी, आनंद गांधी, हंसल मेहता, निखिल आडवाणी और अनुभव सिन्हा जैसी बॉलीवुड की हस्तियों ने बुधवार को कहा कि सरकार को मसले का हल निकालना चाहिए, न कि बल का प्रयोग करना चाहिए।
सिनेहस्तियों ने कहा कि एफटीआईआई के निदेशक द्वारा सस्थान के छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया जाना शर्मनाक है और छात्रों की गिरफ्तारी निंदनीय एवं दुखद है।
उल्लेखनीय है कि एफटीआईआई के विद्यार्थी करीब ढाई महीनों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य एवं टेलीविजन अभिनेता गजेंद्र चौहान को संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का विरोध कर रहे हैं।
इसी क्रम में प्रदर्शनकारी छात्रों ने सोमवार को संस्थान के निदेशक प्रशांत पाथराबे और दूसरे कर्मचारियों को उनके कार्यालय में आठ घंटों तक बंधक बनाकर रखा था और कार्यालय में तोड़फोड़ भी की थी, जिसके बाद मंगलवार रात पांच छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विटर पर एफटीआईआई हैशटैग के साथ संस्थान के छात्रों की गिरफ्तारी पर आपत्ति दर्ज की।
हंसल मेहता : प्रिय सरकार, मसले का हल निकालने की कोशिश करें, न कि बल का प्रयोग करें।
शेखर कपूर : एक समय था, जब एफटीआईआई को एशिया के सर्वश्रेष्ठ फिल्म संस्थानों में गिना जाता था और प्रतिभाशाली छात्र यहां से पढ़कर निकले। क्या हो गया?
स्वरा भास्कर : क्या यह सही है? हमारे राष्ट्र को आखिर हुआ क्या है? शर्मनाक!
अनुभव सिन्हा : बिल्कुल निंदनीय। आप असहमत छात्रों को गिरफ्तार नहीं कर सकते। जो सरकार 500 या उससे भी कम विद्याथिर्यो के साथ एक मसले पर बातचीत नहीं कर सकती, वह सीमा विवाद या ऐसे दूसरे मुद्दों का हल निकालेगी?
निखिल आडवाणी : एफटीआईआई के छात्रों की आधी रात को गिरफ्तारी दुखद है।