अमृतसर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत सिंह कौर ने भी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
पार्टी सूत्र ने बताया, नवजोत कौर पंजाब विधानसभा में अमृतसर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व को इस्तीफा भेज दिया है।
उनसे इस्तीफे पर टिप्पणी के लिए सपर्क नहीं हो सका।
नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले महीने भाजपा से इस्तीफा दिया था, लगभग दो महीने बाद उन्होंने पार्टी के राज्यसभा सांसद पद से भी इस्तीफा दे दिया।
अमृतसर से लोकसभा के पूर्व सदस्य पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने हाल ही में एक राजनीतिक मंच ‘आवाज-ए-पंजाब’ शुरू करने की घोषणा की है।