राधिका भिरानी
राधिका भिरानी
ऑकलैंड, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने यहां यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड बिजनेस स्कूल में करीब 35 छात्रों के साथ मजेदार समय व्यतीत किया। हाल ही में न्यूजीलैंड के भारतीय पर्यटन एम्बेस्डर बने सिद्धार्थ ने छात्रों के बीच बैठकर अपने फिल्मी जीवन के पल, रग्बी के लिए लगाव और जिंदगी के बारे में कुछ बातें भी छात्रों के साथ साझा कीं।
सिद्धार्थ ने कहा, “मैं दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ा हूं और उससे बेहतरीन कुछ भी नहीं। मैं 22 साल की उम्र में एक फिल्म के सिलसिले में मुंबई चला गया। फिर मैंने उप निर्देशक के तौर पर काम किया। एक बेहतरीन फिल्म स्कूल की तरह मुझे उससे काफी कुछ सीखने को मिला।”
शाहरुख खान की प्रशंसा करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, “शाहरुख लोगों की मदद करते हैं। मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं।”
भारतीय प्रशंसकों के बीच काफी मशहूर सिद्धार्थ का ऑकलैंड में भी भव्य स्वागत किया गया, जहां उनके प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की उत्सुकता दिखाई।
सिद्धार्थ ने सिनेमा संबंधित विषयों के इच्छुक छात्रों को मुंबई आकर नाम कमाने का भी न्योता दिया।
पर्यटन एम्बेस्डर के तौर पर सिद्धार्थ न्यूजीलैंड की संस्कृति को जानने समझने और वहां का अनुभव लेने के लिए यहां की आठ दिनों की यात्रा पर हैं।