मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। दिवंगत कथक नृत्यांगना सितारा देवी की बेटी जयंतीमाला और दामाद राजेश मिश्रा यहां 14 एवं 15 मार्च को अपनी प्रस्तुति के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
जयंतीमाला ने आईएएनएस से कहा, “यह एक भावुक क्षण है। कार्यक्रम दो दिन का होगा, जिनमें से एक दिन मैं प्रस्तुति दूंगी। सितारा देवी की नाती ऋषिका मिश्रा भी 15 मार्च को प्रस्तुति देंगी।”
राजेश ने कहा, “हम सितारा देवी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके सभी करीबी लोग जो उनसे जुड़े रहे, वे सभी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत उन पर बनी एक लघु फिल्म के प्रदर्शन से होगी और उसके बाद प्रस्तुतियां होंगी।”
कार्यक्रम मुंबई के भावन्स सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया गया है।
सितारा देवी का निधन नवंबर 2014 में 94 साल की उम्र में हुआ। उनकी किडनियां खराब हो गई थीं। रबींद्रनाथ टैगोर ने सितारा देवी को ‘नृत्य सम्रागिनी’ की उपाधि दी थी। उन्होंने देश-विदेश में कई प्रस्तुतियां दी थी, जिनमें रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन (1967) और कार्नेगी हॉल, न्यूयार्क (1976) में दी गई प्रस्तुतियां शामिल हैं।
सितारा देवी को पद्मश्री सम्मान दिया गया था और पद्मभूषण सम्मान के लिए भी उन्हें नामांकित किया गया था, लेकिन उन्होंने पद्मभूषण सम्मान यह कहकर ठुकरा दिया था कि कथक में उनके अपूर्व योगदान के लिए वह भारत रत्न की हकदार हैं।