सिडनी, 29 मार्च (आईएएनएस)। सिडनी हवाईअड्डे के नियंत्रण टॉवर को कंप्यूटर बैटरी बैकअप सिस्टम के ज्यादा गर्म हो जाने की वजह से शुक्रवार को खाली कराना पड़ा। इसकी वजह से कुछ देर तक हवाईअड्डे को आने वाली व जाने वाली उड़ानों को रोकना पड़ा।
द सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ानों में दो घंटे तक की देरी हुई जबकि कुछ वापसी के विमानों को आस्ट्रेलिया के शहरों कैनबरा और मेलबर्न की तरफ मोड़ा गया।
न्यू साउथ वेल्स के फायर एंड रेस्क्यू इंस्पेक्टर ब्राइस जोनास ने द हेराल्ड से कहा पूर्वान्ह 11.40 बजे फायर अलार्म बजने लगा और नियंत्रण टॉवर के ग्राउंड लेवल पर धुआं देखा गया।
जोनास ने कहा, “अंदर के लोगों ने धुंआ महसूस किया और उन्होंने एयर ट्रैफिक को मेलबर्न की तरफ मोड़कर इसे खाली कर सही कार्य किया।”
उन्होंने कहा कि धुएं के स्रोत की पहचान के लिए थर्मल ऊर्जा डिटेक्टरों का उपयोग किया गया और इसने कंप्यूटरों के बैटरी बैकअप सिस्टम का संकेत दिया, जो बहुत ही ज्यादा गर्म हो गया था।
जोनास ने कहा, “अग्निशमन कर्मियों ने बैटरी सिस्टम को ठंडा करने के लिए कार्बन डाईआक्साइड का प्रयोग किया।”
एयरसर्विसेज आस्ट्रेलिया ने अपरान्ह 1.19 बजे कहा कि टॉवर ऑपरेशन के लिए पूरे तरह से तैयार है।