नई दिल्ली/सिडनी, 10 मार्च (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सिडनी में भारतीय आईटी सलाहकार की हत्या के मामले में मंगलवार को अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष से बात की। आस्ट्रेलियाई पुलिस ने महिला पर हमला होने के कुछ मिनट पहले की सीसीटीवी फुटेज जारी की है।
बेंगलुरू की प्रौद्योगिकी कंपनी मांइडट्री में कार्यरत 41 वर्षीया प्रभा अरुण पर शनिवार शाम पश्चिमी सिडनी की एमॉस स्ट्रीट पर चाकू से हमला किया गया था।
जिस वक्त प्रभा पर हमला हुआ था, वह बेंगलुरू में अपने पति से फोन पर बात कर रही थीं, जो 10 साल की बेटी के साथ थे। उन पर उनके वेस्टमीड स्थित घर से लगभग 300 मीटर दूर हमला हुआ था।
उनके गले पर एक तेजधार वाले हथियार से हमला किया गया था। उनका पहले घटनास्थल पर ही उपचार किया गया। बाद में उन्हें वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर पर बताया कि सुषमा स्वराज ने श्रीमती प्रभा अरुण कुमार के मामले में आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री जूली बिशप से बातचीत की और पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।
इस बीच, अरुण कुमार अपनी पत्नी का शव भारत लाने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सिडनी पहुंच गए हैं।
वहीं, आस्ट्रेलियाई पुलिस ने हमले का कारण नस्लीय होने से इंकार किया।
न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के होमीसाइड स्क्वाड के कमांडर डिटेक्टिव सुपरिटेंडेंट माइकल विलिंग ने बताया, “क्या यह आकस्मिक हमला हो सकता है। हां, यह हो सकता है। यह परिदृश्यों की पूरी श्रृंखला हो सकती है। हम उन सभी पर विचार कर रहे हैं।”
पुलिस ने बताया कि हत्या के दिन प्रभा कथित तौर पर दोहरी शिफ्ट करके लौट रही थीं।
एनएसडब्ल्यू के इंडियन आस्ट्रेलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष यदु सिंह ने कहा कि यह कंपनी की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चत करे कि कर्मचारी सुरक्षित घर पहुंचे।