सिडनी, 12 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया में भारतीय महिला की चाकू गोदकर हत्या करने के बाद गुरुवार को महिला के परिवार वालों ने हत्यारे से सामने आने की अपील की है। मीडिया रपट के जरिए यह जानकारी मिली है।
‘एबीसी’ के मुताबिक, बीते शनिवार को बैंगलुरू स्थित आईटी कंपनी माइंडट्री में कार्यरत प्रभा अरुण कुमार (41) की पश्चिमी सिडनी के अमेस स्ट्रीट पैरामट्टा पार्क में हमला किया गया था।
प्रभा के पति अरुण कुमार और उसके भाई शंकर शेट्टी ने जनता से प्रभा के हत्यारे को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है।
बकौल अरुण, “मेरी पत्नी सबसे अधिक देखभाल करने वाली और कर्तव्यनिष्ठ थी। मैं जानता हूं कि हम उसे वापस नहीं ला सकते लेकिन मैं मेरी पत्नी के हत्यारे को कानून के समक्ष जरूर पेश करूंगा।”
शेट्टी ने कहा कि उसकी बहन एक प्यारी पत्नी, मां, बेटी और बहन थी। उसे हर कोई प्यार करता था।
उसने कहा, “मैं उस हत्यारे से कहता हूं। तुमने मेरी बहन की हत्या कर दी। सामने आओ, मदद करो और अपनी जिंदगी बचा लो।”
न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्लू) पुलिस ने कहा कि अभी प्रभा अरुण कुमार पर हमले के पीछे कारणों का पता नहीं लग पाया है। हालांकि यौन उत्पीड़न और लूट के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।
खुफिया अधीक्षक मिक विलिंग ने कहा कि जासूसों ने कई गवाहों के साक्षात्कार लिए हैं और बड़ी संख्या में सीसीटीवी वीडियो इकट्ठा किए हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है कि महिला पर हमला किसी योजना के तहत किया गया या नहीं।
“हम इस स्तर पर सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। हम किसी भी संभावना को स्वीकार या इंकार नहीं कर सकते।”