सिडनी, 26 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने चोट से उबरते हुए सोमवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर जमकर पसीना बहाया और विश्व कप में वापसी के अच्छे संकेत दिए।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अनुसार, चोट के कारण लगातार टीम से बाहर चल रहे क्लार्क ने सोमवार को सिडनी क्रिकेट मैदान में भारत के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान कई राउंड दौड़ लगाई और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
क्लार्क ने हाल ही में जांघ की मांसपेशी का ऑपरेशन करवाया है।
गौरतलब है कि क्लार्क को विश्व कप में वापसी के लिए 21 फरवरी तक का समय दिया गया है, अन्यथा विश्व कप में उनकी जगह 15 सदस्यीय टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा।
अभ्यास सत्र के दौरान क्लार्क का स्वास्थ्य हालांकि सकारात्मक संकेत देने वाला है।