Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सिडनी के सामुदायिक केंद्रों तक पहुंच रहे आईएस के कारिदे

सिडनी के सामुदायिक केंद्रों तक पहुंच रहे आईएस के कारिदे

सिडनी, 16 जून (आईएएनएस)। कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से इसके कारिदे ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य में एक सामुदायिक केंद्र तक पहुंच गए हैं, जहां वे खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताकर भोले-भाले युवाओं को फांसने की कोशिश कर रहे हैं।

मल्टीकल्चरल यूथ सर्विस (एमवाईएस) के पूर्व कर्मचारी सरकिस अचमार ने मंगलवार को कहा कि आईएस के कारिदे सामाजिक कार्यकर्ता होने का ढोंग कर सिडनी के बैंक्सटाउन उपनगर में एमवाईएस जाते हैं, युवाओं से दोस्ती गांठते हैं और उन्हें आईएस से जोड़ लेते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ‘एसबीएस न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, तथाकथित ‘कट्टर जिहादी’ अब्दुल्लाह अलमीर सामुदायिक केंद्र पहुंचने वालों में से एक है।

सरकिस अचमार ने कहा, “एमवाईएस कर्मियों ने अथक काम किया और सात युवकों को उसके (अलमीर) शिकंजे से बचाने में सफल रहे।”

आईएस के कारिदे उन युवाओं को बहलाने-फुसलाने की कोशिश करते हैं, जो अपने परिवारों से दूर हैं। वे उन्हें मादक पदार्थो और पैसे का लालच देते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की सरकार का मानना है कि सीरिया और इराक में 120 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक आईएस के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं।

सिडनी के सामुदायिक केंद्रों तक पहुंच रहे आईएस के कारिदे Reviewed by on . सिडनी, 16 जून (आईएएनएस)। कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से इसके कारिदे ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल् सिडनी, 16 जून (आईएएनएस)। कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से इसके कारिदे ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल् Rating:
scroll to top