डब्ल्यूएचओ प्रवक्ता तारिक जासारविक ने संवाददाता सम्मेलन में इबोला संक्रमण से पीड़ित एक महिला की मौत का जिक्र करते हुए बताया, “इबोला के नए मामले की पुष्टि की गई है।”
महिला की मौत 12 जनवरी को हुई, जिसे इबोला वायरस से संक्रमित पाया गया था।
डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को बताया था कि पश्चिम अफ्रीका में इबोला संक्रमण का प्रसार समाप्त हो गया है, लेकिन आगामी महीनों में इस पर करीब से नजर रखी जाएगी।
डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा था कि गिनी, लाइबेरिया तथा सिएरा लियोन में अब भी इबोला संक्रमण के फिर से फैलने का सर्वाधिक खतरा है।